STORYMIRROR

प्रवीन शर्मा

Inspirational Others

4  

प्रवीन शर्मा

Inspirational Others

बिन त्याग

बिन त्याग

1 min
195

बिन त्याग सभी को इस युग में

अधिकार अधिकतम करना है

किसी को राम नहीं रहना

बस परशुराम ही बनना है


छोड़ना किसी को पसंद नहीं

थाली में एक कौर भी किसी के लिए

पर रोटियां किसको कितनी मिलेंगी, तय करना 

ये शगल सभी को करना है


सेवा नहीं अब , व्यापार से कम

इंसानों के रेले में दुकानों का संगम

वनवास में किसी को नहीं तपना

सीधे अयोध्या पर राज करना है


संघर्ष की चटनी कौन पीसे मेहनत के सिलबट्टे से

कौन जमीर की आग जलाए दिल में अंग गट्टे से

सबको डिब्बा बंद गफलत की लत लग गई है जैसे

किसी को किसी का इंतजार कब करना है


घर रहे तो राम थे, वन गए तो पुरुषोत्तम 

भगवान कहलाये क्योंकि सब सहने का था दम

अब सिर्फ नाम रखे जाते है राम के

युद्ध में संघर्ष ही नहीं तो तमगों का भी क्या करना है



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational