STORYMIRROR

प्रवीन शर्मा

Others

4  

प्रवीन शर्मा

Others

अलविदा इक्कीस

अलविदा इक्कीस

1 min
355

साल गुजरता अलविदा कर ही गया। 

यादों को उम्मीदों से जुदा कर ही गया। 


उम्मीदें उतर आई शाम के परिंदों सी, 

पर पुराना होकर भी कुछ नया सिखाकर ही गया।


जीने के कुछ और पैंतरे हासिल हुए इस साल

कोरोना में जितना रोना था रुलाकर ही गया।


कितनी है इक्कीस को 'किस' करने की वजहें

उतनी ही भुलाने की भी ये बता कर ही गया।


कहीं अपनो ने अपनो को मार दिया तो कहीं,

कोई सरहद का जवान सबको बचा कर ही गया।


कहीं तालिबान की सरकार बनी तो, 

कही सरकारें तालिबानी बना कर ही गया।


किसान और जवान छाए रहे हर क्षण,

बाकी सभी है दर्शक ये जता कर ही गया।


उधार पर जी रहे थे हम, और कर लिया हमने,

फिर भी कुछ अरबपति बढ़ाकर ही गया।


रोजी के लिए बच्चे उलझे, रोटी के लिए बुजुर्ग,

टीके के लिए तो घमासान कराकर ही गया।


अभी जिंदा हूं फिर क्या, खिलौने सा सही,

ये मेरी जीत है एहसास दिला कर ही गया।



Rate this content
Log in