STORYMIRROR

rajesh asutkar

Abstract

4  

rajesh asutkar

Abstract

बिखरा चांद

बिखरा चांद

1 min
538

जिस चांद को हम देखते थे

वो चांद सौ टुकड़ों में बिखरा पड़ा है

उस चांद की चांदनी भी कहा

जिसका घर खुद अंधेरे मे ंपड़ा है।


वो पत्त्तो की सरसराहट भी बंद हो गई

जो तेरे आनेसे होती थी

अब सब कुछ शांतसा है

जैसे कोई छाया मातमसा है।


हम तो उस सागर की लहरों से भी जलते थे

जो तेरे पैरों को चूमती थी

डरती होगी शायद मेरी ईर्ष्या से

वरना चुमके भाग क्यों जाती थी।


वो आज गलिया भी सुनी लगती है

जो तेरे आने से भरी लगती थी

उस हवामे अब खुशबू नहि हे तेरी

जो तेरी आनेकी आहट लगती थी।


हमे तो इंतजार था तेरे आनेका

उस गलियों में तेरी खुशबू को महसूस करने का

उस पत्तों की सरसराहट की आवाज़ सुनने का

इस बार चूमने देते उन लहरों को भी

और समेट लेते उस चांद को भी

जो मुंतशिर हो चुका था।


இந்த உள்ளடக்கத்தை மதிப்பிடவும்
உள்நுழை

Similar hindi poem from Abstract