STORYMIRROR

Neerja Sharma

Inspirational

3  

Neerja Sharma

Inspirational

बीता कल 2020

बीता कल 2020

1 min
191


2020,बीता कल,

बहुत मुश्किल है भूल जाना,

रह रह कर सब याद आना,

कितनों को खोया नहीं बताना।


जो बीत गया वह कल था,

जो आगे आएगा वह कल होगा, 

दो कल के बीच मिला वह आज है, 

इस अवसर का फायदा उठाओ, 

आज को अपने सुंदर बनाओ,

कल बनने से पहले इसको,

स्वरणिम रूप तुम दे जाओ।

प्रसन्न मन से बीते को भूलो,

आने वाले को झोली में भर लो,

कल कल बहती जीवन नदियाँ ,

जीवन संगीत मधुर हो,सुन लो,

मन प्रफुल्लित हो आगे बढ़़ लो।

सबसे पहले इक आदत बना लो,

किसी काम को कल पर मत टालो ,

कल तो टलता ही जाता सच मानो,

आज का काम आज ही कर डालो ,

कल के चक्कर में स्वयं को न बांधो,

जीवन अपना सफल बना लो ।


नववर्ष का करो स्वागत

पिछला सब भुला दो आज 

जो होगा ,अच्छा ही होगा

मन में यही बसा लो आज।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational