भविष्य
भविष्य


बेहतर भविष्य के लिए
आज को सही करना होगा,
शुरुआत अपनी सोच से करें,
फिर उन्हें जज़्बातों में ढालें,
और मधुर शब्दों में पिरोएँ,
अपने व्यवहार में दर्शाएँ,
और अपने जीवन में घोलें,
मीठी चाशनी की तरह,
जिसका कण कण मिल जाए,
बड़ी सरलता और सहजता से,
हर स्थिति में, हर हाल में,
और एक मदमस्त हवा के प्रवाह से,
आप बहते रहें यूँ ही,
जीवन के इस सफ़र में।