STORYMIRROR

Ayush sati

Inspirational

4  

Ayush sati

Inspirational

भविष्य से मत डरो

भविष्य से मत डरो

1 min
653


काल्पनिक प्रश्न चिन्ह बनाना

अपनी आदत बना लेते हो

कुछ बार तो बिना सोचे समझे

और कुछ बार बहुत सोचने लग जाते हो


काम किए बिना ही

मुश्किलों से डर जाते हो

कठिनाइयों को सोच कर

घबराकर बैठ जाते हो


भिखमंगो के डर से 

क्या रोटियां पकाना ही छोड़ दोगे

मृत्यु से घबराकर

क्या जीना ही छोड़ दोगे


उस नाविक को देखो

जो सब जानता है 

समुद्र में तूफान 

कभी भी आ सकता है


पर वह इस बात की

 चिंता नही करता है

पूरे जोश और हौसले के साथ 

समुद्र में उतरता है


जान हथेली पर रखकर

हिम्मत से काम लेता है

नाव कभी भी डूब सकती है

फिर भी वह प्रयत्न करता है


उसकी यही हिम्मत 

उसके काम आती है

और देखते ही देखते सफलता

उसके कदम चूम जाती है


उस नाविक की तरह बनो

अपनी मानसिकता बदलो

वर्तमान में आ जाओ

भविष्य के कल्पनादर्श से बाहर निकलो।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational