भविष्य से मत डरो
भविष्य से मत डरो
काल्पनिक प्रश्न चिन्ह बनाना
अपनी आदत बना लेते हो
कुछ बार तो बिना सोचे समझे
और कुछ बार बहुत सोचने लग जाते हो
काम किए बिना ही
मुश्किलों से डर जाते हो
कठिनाइयों को सोच कर
घबराकर बैठ जाते हो
भिखमंगो के डर से
क्या रोटियां पकाना ही छोड़ दोगे
मृत्यु से घबराकर
क्या जीना ही छोड़ दोगे
उस नाविक को देखो
जो सब जानता है
समुद्र में तूफान
कभी भी आ सकता है
पर वह इस बात की
चिंता नही करता है
पूरे जोश और हौसले के साथ
समुद्र में उतरता है
जान हथेली पर रखकर
हिम्मत से काम लेता है
नाव कभी भी डूब सकती है
फिर भी वह प्रयत्न करता है
उसकी यही हिम्मत
उसके काम आती है
और देखते ही देखते सफलता
उसके कदम चूम जाती है
उस नाविक की तरह बनो
अपनी मानसिकता बदलो
वर्तमान में आ जाओ
भविष्य के कल्पनादर्श से बाहर निकलो।