भूख
भूख
बेहद जरूरी है
इस त्रासदी को लिखना
जहाँ बिलबिलाते
बच्चे की अंतड़ियों को
भूख की ज्वाला
जलाकर भस्म कर
देती हो
और खत्म कर
देती हो
मानवता के अन्तस्थ को
जहाँ एक ओर
हम शिक्षा, बालश्रम पर
चीख चीख कर
अपने कंठ सुखाते है
लेकिन सच तो
यही है
भूख से सूखी
आंतो का
शिक्षा और बालश्रम से
कोई रिश्ता नहीं