भीमराव अम्बेडकर महान है
भीमराव अम्बेडकर महान है
दलितों को तारा जिसने
सविंधान को लिख दिया
पुरुष प्रधान समाज़ मे
नारी को हक दिलवा दिया
जिसने बुद्ध के पथ पर चलकर
सर्वजन का कल्याण किया
सभी के हित की रक्षा के लिये
अपने परिवार को त्याग दिया
अपने जीवन में संघर्ष को
जिसने राह बना लिया
नारी की शिक्षा की खातिर
अनुच्छेद-19 बना दिया
जाति-प्रधान मनुस्मृति का
जिसने खुलकर विरोध किया
उनके इन पुण्य कर्मों ने
अंबेडकर को महान बना दिया ।
