भारतीय होने का गर्व
भारतीय होने का गर्व
जिस दिन साक्षी ने जीत की हासिल
सिंधु ने प्रतिद्वंदी को हराया
बेटियों ने भारत की, विश्व में
देश का परचम जब लहराया
उस दिन भारतीय होने का
खुद पर मुझको गर्व हुआ
सर्जिकल स्ट्राइक से जब
दुश्मन को दिया जवाब करारा
उसको उसकी जमीन पे घुसकर
हिम्मत से था जब ललकारा
उस दिन भारतीय होने का
खुद पर मुझको गर्व हुआI
