STORYMIRROR

भारत माँ के लाल

भारत माँ के लाल

1 min
565


मिले अपनों का प्यार हमको,

तो सफलता चूमेगी कदम।

रहे सभी का अगर साथ, 

तो जीत जाएंगे हर जंग।

और मिल जाएगा हमको,

वो खोया हुआ आत्मसम्मान।

इसलिए हिल मिलकर, 

रहो देशवासियों तुम सब।।


तुम्हें कसम भारत माँ की, 

दिखाओ अपना जौहर तुम।

तुम्ही तो कणधार हो,

भारत माँ के मेरे बच्चों।

इसलिए में कहती हूँ ,

बहुत छला हैं गद्दारों ने।

अपनी माँ की रक्षा करने, 

उतर जाओ मैदान में।।


जब बात माँ की आती है,

तो भूल जाते जाती धर्म।

और कस के कमर अपनी,

कूद जाते रणभूमि हम।

दिखाते अपनी बहादुरी,  

हम उन गद्दारों को

छोड़कर भाग जाते हैं,

सभी मैदाने जंग।।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational