भारत के वीर
भारत के वीर
आजादी का लेकर नारा,
मेरा देश लगता है प्यारा,
देकर कुर्बानी इसे सींचा,
रक्षा करें ये फर्ज हमारा।
लाखों ने ही फांसी खाई,
लाखों जन ने जान गंवाई,
आजादी जो मिली हमें हैं,
मुश्किल से है हमने पाई।
कोई तिरंगे खातिर लड़ा,
कोई गोली खाकर पड़ा,
पर तिरंगा झुकने न पाया,
आजादी पा जन हर्षाया।
रखना इसको संभाल कर,
नहीं किसी का अब डर,
तिरंगा फहराओ घर घर,
बोलते जाओ बस हर हर।