STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Inspirational

4  

सोनी गुप्ता

Inspirational

भारत के वीर

भारत के वीर

1 min
264

भारत का वीर वही कहलाया

सौभाग्य उसे ही प्राप्त हुआ

जिसने खुद को खुद से पहचान लिया

अपने हर कर्तव्य पर अडिग रहा

देश के लिए आगे बढ़ना ठान लिया


राष्ट्र भूमि पर जीवन अर्पण

मन में निष्ठा की राह को मान लिया

जाति धर्म से ऊपर उठकर

सबको अपना मान लिया

उस भारत के वीर ने

जीवन अपना देश के नाम किया


आंधी आए चाहे तूफान आए

नहीं रुके उसके कदम कभी

वीरों ने सर पर कफन अब बांध लिया

सदा खड़ा रहा सीना ताने

ना झुकने का उसने कभी नाम लिया


नमन करो उन वीरों को

जिसने जीवन अपना देश के नाम किया

अपने त्याग और तप से

नए दिन का उसने जयघोष किया

देश के हित के लिए

अपना जीवन दान किया


हर विघ्न बाधाओं से टकराकर

कर्मशील बन अडिग रहा

बाधाएँ जो आई पथ पर

हर तूफानों से टकराकर

हर राह को उसने आसान किया


भारत का वीर वही कहलाया

सौभाग्य उसे ही प्राप्त हुआ

जिसने खुद को खुद से पहचान लिया

अपने हर कर्तव्य पर अडिग रहा

देश के लिए आगे बढ़ना ठान लिया।



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational