भारत के वीर
भारत के वीर
भारत का वीर वही कहलाया
सौभाग्य उसे ही प्राप्त हुआ
जिसने खुद को खुद से पहचान लिया
अपने हर कर्तव्य पर अडिग रहा
देश के लिए आगे बढ़ना ठान लिया
राष्ट्र भूमि पर जीवन अर्पण
मन में निष्ठा की राह को मान लिया
जाति धर्म से ऊपर उठकर
सबको अपना मान लिया
उस भारत के वीर ने
जीवन अपना देश के नाम किया
आंधी आए चाहे तूफान आए
नहीं रुके उसके कदम कभी
वीरों ने सर पर कफन अब बांध लिया
सदा खड़ा रहा सीना ताने
ना झुकने का उसने कभी नाम लिया
नमन करो उन वीरों को
जिसने जीवन अपना देश के नाम किया
अपने त्याग और तप से
नए दिन का उसने जयघोष किया
देश के हित के लिए
अपना जीवन दान किया
हर विघ्न बाधाओं से टकराकर
कर्मशील बन अडिग रहा
बाधाएँ जो आई पथ पर
हर तूफानों से टकराकर
हर राह को उसने आसान किया
भारत का वीर वही कहलाया
सौभाग्य उसे ही प्राप्त हुआ
जिसने खुद को खुद से पहचान लिया
अपने हर कर्तव्य पर अडिग रहा
देश के लिए आगे बढ़ना ठान लिया।
