STORYMIRROR

Shireen Parween

Inspirational

4  

Shireen Parween

Inspirational

भारत के वीर

भारत के वीर

1 min
51

कुछ पाने की राह में 

वे उस राह चल पड़े 

अब मंजिल को पाना है 

सपनों को हकीकत बनाना है 

आँधी तूफानों से अब हमें न घबराना है 


लहरों से लड़कर हमें कश्ती तक जाना है 

भारत के वीरों की हर बात पुुरानी याद आ गई 

फिर आज आज़ादी की कहानी याद आ गई 

वतन -ए-आज़ादी की संग्राम लड़ते रहे जो इन्सान 


मिली आज़ादी पर वो लोग न थे हमारे दरमियां 

आज उन तमाम शहीदों की कुुरबानी याद आ गई 

खुदीराम बोस, भगत सिंह जैसे

वीरों के भुलाए नहीं जा सकते नाम,

भरी जवानी में वतन केे खातिर आ गए जो काम 


आज उन नौजवानोंं की कुर्बानी याद आ गई 

जिन्होने कुरबान किये ऑखों के तारे 

खुद मुश्किलों में दिन रात गुजाारे  

आज उन बुजुर्गों की ऑखों की परेेशानी याद आ गई 

वतन को वीर जवान देने वाली उन

तमाम माँओं को करती हूँ सलाम,

 

भारत के वीर सपूत बने जो उस सरहद पर 

लहू ही लहू कुर्बान किये जो हम पर 

करती हूँ नमन आज मैं उन तमाम भारत के वीरों पर 

न ऐसा कोई है और न कोई होगा फिर दुबारा 

जय हिंद जय हिंद जय हिंद।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational