STORYMIRROR

Yudhveer Tandon

Inspirational

3  

Yudhveer Tandon

Inspirational

भारत देश महान है

भारत देश महान है

1 min
331

दुनिया को सिखाया इसने कर्म धर्म विज्ञान है,

जिस देश में बहती है गंगा वो भारत देश महान है।


ऋषि मुनियों के तप से जो आज तक है सना हुआ,

धर्म पंथ के मिलन से जिसका कण कण है बना हुआ,

राम अली की धरती ये इसपे गीता कुराण है जिस देश


कश्मीर से कन्याकुमारी तक इक सूत्र में है बंधा हुआ,

सीमाओं पर देखो कैसे वीरों का सीना है तना हुआ,

दुनिया में सबकी ज़ुबान पर आज हिन्दुस्तान है

जिस देश


जहाँ वाल्मीकि ने युगों पहले रामायण है लिखा हुआ,

ऐसी पावन धरती जिस पे बुद्ध व महावीर का है

जन्म हुआ,

जिसकी रक्षा में खड़े हुए हिन्दू, सिख व मुसलमान

है जिस देश


विश्व गुरु का ताज जिस पर इतिहास में है सजा हुआ,

तीन माह तक जिस तक्षशिला का पुस्तकालय है

जला हुआ,

रोम मिस्र मिट गए फिर भी बाकी अपना निशान

है जिस देश


घर में घुस के जिसने आतंक को है कुचला मसला हुआ,

नाम से उसके आतंकिस्तान भी है सहमा-डरा हुआ

दुनिया में सर्वोत्तम जिसका विज्ञान है,

मंगल चन्द्रयान है जिस देश


पूरी दुनिया को ही जिसने अपना धाम है माना हुआ,

सर्वधर्म समभाव से गंगा जमुनी तहजीब का है

जन्म हुआ,

भारत की इस परम्परा पे युद्धवीर को अभिमान है,

जिस देश



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational