भाग्य का अर्थ होता है किस्मत,
हर काम बनता है भाग्य से ही।
कुछ कहते हैं ये बड़े काम का,
तो कुछ कहते हैं बिल्कुल भी नहीं।
कभी जीत का जश्न मनाते ,
तो कभी हार के दर्शन पाते ,
पर जो होता अच्छे के लिए ही ,
कभी तरक्की कभी संघर्ष सही |
कभी खुशी की खबर से मुस्कुराते ,
तो कभी दुख की घटना सुन घबरा जाते ,
फिर क्यूँ ना सब हँस कर स्वीकार करें ,
अपने भाग्य को खुद से ही प्यार करें |
इसलिये मत झुको कठिनाइयों के आगे ,
क्योंकि भूल जाओगे सब कठिनाईयाँ आगे ,
जब भी कुछ अच्छा नहीं होता हमारे साथ ,
तब भी भाग्य हमेशा होता आपके साथ - साथ।
इसलिए भाग्य को ना तो नजरअंदाज करें ,
-color: transparent; font-size: 16px;">न ही इसे अपने ऊपर पूरा हावी करें ,
बल्कि इसे गहराई से समझना होगा ,
और जीवन में समझौता कर चलना होगा |
भाग्य आज कल कई लोगों के मन में,
व्यर्थ की चिंता और परेशानी ले आती है ,
पर ये है एक अद्भुत शक्ति,
जिसकी रफ्तार से तकदीर बदल जाती है |
जीवन एक खूबसूरत यात्रा है,
जिसमें भाग्य हमें चमत्कार दिखाता है,
इसलिए भाग्य के आगे कभी हार ना मानो,
बल्कि अपने संघर्षों को और करीब से जानो ||