बेटी का कन्यादान।
बेटी का कन्यादान।
दोस्तों-यारों सुनो ना कहते हैं कि बेटी का कन्यादान,
दुनिया में माना जाता है सबसे बड़ा पुण्य पाने का दान।
कहते हैं जिसने किए हुए हो कितने भी अपराध,
करें मन से और बन जाएं फिर एक नेकदिल इंसान।
बेटी का कन्यादान को लालच और आकांक्षाओं की बलि मत चढ़ाना,
नहीं तो एक दिन पड़ेगा बुरी तरह पछताना।
ले जाते हैं घरों की रौनक को कन्यादान के नाम पर,
फिर लाखों-करोड़ों की मांग करते हुए बेटी के पिता को करते परेशान।
खुद को खुदा नहीं समझो आदम कोई खुदा नहीं,
वो बेटी का पिता है कोई आपका गुलाम नहीं।
दबाकर अपने सारे जज़्बातों को समाज की परंपरा,
के नाम पर वो पिता बेटी का कन्यादान करता है।
