STORYMIRROR

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Romance Fantasy

3  

हरि शंकर गोयल "श्री हरि"

Romance Fantasy

बेपरवाह इश्क

बेपरवाह इश्क

1 min
143

जमाने के सितम से कब डरा है

नफरतों की आंधियों के बीच

चट्टान सा अडिग खड़ा है

ना जाति धर्म देखे ना ऊंच-नीच

चाहतों के आसमां की जिद पे अड़ा है

ऐसे ही तो नहीं खिलता है कभी

किसी दिल के गुलशन में इश्क का गुलाब

किसी की कातिल निगाहों का बीज

शायद मन के आंगन में जरूर पड़ा है

कहां परवाह की है इश्क ने आज तक

हुआ चाहे कितना भी भयंकर लफड़ा है

इश्क की दौलत के सामने क्या है सल्तनत

खुश है वही जिसके दिल में इश्क का खजाना गड़ा है ।


श्री हरि



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance