STORYMIRROR

Pallavi Deepchand

Children

3  

Pallavi Deepchand

Children

बेबी डॉल

बेबी डॉल

1 min
157

हमेशा की तरह पैदा हुई थी

यह बच्ची और गुड़िया पेश की जो

पेशाब-पेशाब करती थी


और लघु जीई स्टोव और लोहा और

चेरी कैंडी का रंग मूत लिपस्टिक।

फिर यौवन के जादू में एक सहपाठी ने कहा:


आपके पास एक बड़ी बड़ी नाक और मोटे पैर हैं।

वह स्वस्थ थी, परीक्षित बुद्धिमान थी,

मजबूत हथियार और पीठ थी,

प्रचुर मात्रा में यौन ड्राइव और मैनुअल निपुणता।


वह इधर-उधर जाकर माफी मांगती रही।

सभी ने मोटी टांगों पर मोटी नाक देखी।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children