STORYMIRROR

RUCHI mudgal

Children Stories Inspirational

4  

RUCHI mudgal

Children Stories Inspirational

मेरे प्यारे पापा

मेरे प्यारे पापा

1 min
242

आज मैं जो कुछ भी हूँ

सिर्फ अपने पापा की वजह से हूँ

अगर मुझे कॉलेज में पढ़ने 

का मौका मिला तो ये मुझे

मेरे पापा की वजह से

मुझे पढ़ने का सुनहरा मौका मिला

तो सिर्फ मेरे पापा की वजह से मिला

मुझे अकेले बाहर जाने का हौसला मिला

तो मेरे पापा की वजह से

मेरे पापा ने मुझे एक ही बात सिखाई

बस जिंदगी में डरना मत 

चाहे कोई भी परिस्थिति आए

मेरे पापा मुझे ऐसे इंसान मिले जिन्होंने

मुझे सही रास्ते पर चलना सिखाया

उनका सपना है की मैं एक' टीचर' बन जाऊँ

इसलिए वो मुझे अपने पास बिठाकर

अच्छी शिक्षाएँ भी देते है वो मेरे पापा ही नहीं

मेरे गुरु और भगवान भी है

वो कहते है कि—

"मनुष्य को केवल कर्म करना चाहिए

फल की चिंता नहीं करनी चाहिए क्योंकि

जैसा कर्म करेगा भगवान वैसा ही फल देगा

मैं उनसे बहुत प्यार करती हूँ व

उन पर बहुत गर्व करती हूँ

और मैं ये भी आशा करती हूँ जैसे पापा 

मुझे मिले वैसे पापा हर किसी को मिले। 



Rate this content
Log in