STORYMIRROR

shyam kumar

Children

4  

shyam kumar

Children

समय

समय

1 min
323

समय - समय मैं कहता था

समय की कीमत नहीं समझता था

समय बहुत है,खेलने जाता था।।


समय नही है ,गुरु ने शिखलाया

समय नही है ,माता ने भी शिखलाया

समय बहुत है बोलकर मित्र

खेलने मुझको ले जाता था।।


 

समय के लिए डॉट में खाता 

कभी मायूस हो जाता था 

जब से मैंने समय को देखा 

तब से मैने खेलना छोड़ा।।


समय के साथ आदत लगाई

सुबह उठकर किताब उठाई

समय की कीमत समझा मैने 

तब बेहतर किया मैने।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children