STORYMIRROR

हेमंत "हेमू"

Inspirational

4  

हेमंत "हेमू"

Inspirational

बदलना अच्छा है।

बदलना अच्छा है।

1 min
636


बदल जाने से किसी के कोई परेशान थोड़े होता है,

परेशान तो खुद के ना बदलने से होता है।
जो बदलता है...
दुनिया उसी के पीछे हो लेती है...
जो नहीं बदलता,
दुनिया उसे पीछे छोड़ देती है।

बदलना अच्छा है, कोई बुरी चीज थोड़ी है।

जो आज हम-तुम हैं,
वो बदलने से ही तो हैं।
जो ना बदलते...
तो झुक कर चलते,
कहीं दरख़्त-दर- दरख़्त कूद रहे होते,
बंधा होता गले में पट्टा,
और किसी मदारी के इशारे पर नाच रहे होते...

बदलना अच्छा है, कोई बुरी चीज थोड़ी है।

जो ना बदलते तो,
आज भी किसी खिलाने वाले का इंतेज़ार करते...
कभी सरकते, तो कभी घुटनों पर चलते,
और तोतली ज़ुबान में बात रखते...
कभी जवां थोड़े होते,
जवानी क्या होती है — यह जान भी न पाते।

आदमजात को आगे बढ़ा भी ना पाते,
ना होता जोश और जुनून जवानी का,
ना होता तजुर्बा बुढ़ापे का...
क्या ख़ाक कुछ बदल या बना पाते?

बदलना अच्छा है, कोई बुरी चीज थोड़ी है।

— हेमंत  "हेमू "


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational