STORYMIRROR

सोनी गुप्ता

Abstract Inspirational

4  

सोनी गुप्ता

Abstract Inspirational

बचपन के पल

बचपन के पल

1 min
220

दुनिया की खुशियों में अपनी खुशियाँ बनाये हुए हैं हम

या यूँ कहें खुशियों कि अलग दुनिया बसाये हुए हैं हम


फूल से खिले हुए चेहरों का राज सबको क्या पता

बचपन की कितनी यादों को दिल में बसाये हुए हैं हम


बचपन की यादों में खुशियों के वो अफसाने दर्ज हैं

जहाँ छोटी-छोटी खुशियों को दीवारों में सजाए हुए हैं हम


बचपन छूटा जिम्मेदारियों का बोझ कंधों पर आ गया 

हर जिम्मेदारी में भी उस बचपन को याद करते रहे हम


घास फूस की झोपड़ी में भी बचपन को हंसते हुए देखा है

इसलिए तो खुले आसमान में भी चहकते रहते हैं हम


सपनों का सृजन हमेशा से ही हम सभी की दुर्बलता है

इस दुर्बलता पर भी जीत का अभिषेक लगाते रहते हैं हम


इतिहास के पृष्ठ पर भी बचपन के कई कथाएँ हैं

उन कथाओं से भी जिंदगी को खुशनुमा बनाते हैं हम।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract