बचना भगवान भी जरूरी
बचना भगवान भी जरूरी


हिन्द जमीं राम भी जरूरी और रहीम भी जरूरी
बना रहे सब में भाईचारा दिलो यकीन भी जरूरी
दो कदम तुम बढ़ो और दो कदम हम भी बढ़ेंगे
राम जमीं फैसला जो हो होना मंज़ूर भी जरूरी
सदियों दरियादिली सदभाव की मिसाल भारत
वर्षो रहे राम से दूर बचना हिंदुस्तान भी जरूरी
मामला मर्यादा श्रीराम जन्मभूमि या मदीना का
दिया जन्म मानव वही बचना इंसान भी जरूरी
बात कहनी नहीं करनी थी मुद्दा अदालत न जाता
जो हुआ वो हुआ बचना मगर ईमान भी जरूरी
काशी हो या काबा सब में बस एक वही बसता है
तुम मानो हम भी माने बचना भगवान भी जरूरी
मंदिर मस्जिद गिरिजा या गुरद्वारा तोड़ा नहीं जाता
बात आस्था अस्मिता बचना स्वाभिमान भी जरूरी
किया जो दुश्मनों ने तुम भी करो वहीं ये सही नहीं
दे दो हमारी इबादतगाह बनना भाईजान भी जरूरी