STORYMIRROR

बचना भगवान भी जरूरी

बचना भगवान भी जरूरी

1 min
363



हिन्द जमीं राम भी जरूरी और रहीम भी जरूरी

बना रहे सब में भाईचारा दिलो यकीन भी जरूरी

दो कदम तुम बढ़ो और दो कदम हम भी बढ़ेंगे

राम जमीं फैसला जो हो होना मंज़ूर भी जरूरी

सदियों दरियादिली सदभाव की मिसाल भारत

वर्षो रहे राम से दूर बचना हिंदुस्तान भी जरूरी


मामला मर्यादा श्रीराम जन्मभूमि या मदीना का

दिया जन्म मानव वही बचना इंसान भी जरूरी

बात कहनी नहीं करनी थी मुद्दा अदालत न जाता

जो हुआ वो हुआ बचना मगर ईमान भी जरूरी

काशी हो या काबा सब में बस एक वही बसता है


तुम मानो हम भी माने बचना भगवान भी जरूरी

मंदिर मस्जिद गिरिजा या गुरद्वारा तोड़ा नहीं जाता

बात आस्था अस्मिता बचना स्वाभिमान भी जरूरी

किया जो दुश्मनों ने तुम भी करो वहीं ये सही नहीं

दे दो हमारी इबादतगाह बनना भाईजान भी जरूरी  



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational