बावरा मन
बावरा मन
जुम्मन निकला मस्ती के तलाश में
वाह एक लड़की दिखी मंदिर में !
मटकती छाल लाल लाल गाल
लगी बढ़ी कमाल लगी बेमीसाल
जुम्मन हाथों में भर गुलाल पीछे से किया
हमला सारी सहेलियां थी
दंग विमला श्यामला और कमला
जुम्मन के उड़ गए तोते
जब लड़की चेहरा देखा
वो तो निकली धर्म जी वाइफ
दो बच्चे जिनके छोटे छोटे
शरम के मारे चेहरा हुए लाल लाल
धर्मजी की वाइफ को गुस्से से आया उबाल
जुम्मनजी को सहेलिया संग मिलकर
मारी नीचे पटक पटक कर
लो भाई जुम्मनजी की मन गई होली
इस बार बुरी तरह से पिटकर।
