STORYMIRROR

Anuradha T

Inspirational

3  

Anuradha T

Inspirational

देश मेरे

देश मेरे

1 min
158

फिर से गणतंत्र दिवस आ गया

आते ही हमारे दिलों पर छा गया और मौसम बदल गया।।  ‌ 

यह है हमारे राष्ट्रीय त्यौहार

इस लिए हम सब देशवासी इस त्योहार से करते हैं प्यार। ‌।     

इस अवसर का हमे रहता है विशेष इंतजार हर साल

क्योंकि इस दिन ही मिला हमें गणतंत्र दिवस का उपहार जो आनन्द देता है बार बार। 

गणतंत्र से भारत में हुआ एक नया सवेरा पहले तक‌ था देश में तानाशाही का अंधेरा।।  

चलो फिर से आज ओ नजारा याद करले शहीदों के दिल में जो ज्वाला थी

उसे याद करले जिससे बहकर आजादी पहुंचि धर पर।‌‌‌‌।

बलिदानों का सपना जब सच हुआ देश तभी आजाद हुआ

आज सलाम करे उन वीरों को जिनकी शहादत से भारत गणतंत्र हुआ।  


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational