बातें करें
बातें करें
जिंदगी अा बैठ,
दो पल कुछ बातें करें,
बातें कुछ तेरी करें,
बातें कुछ मेरी करें।
बातें कुछ जीत की,
बातें कुछ हार की,
बातें कुछ अधूरी,
अनकही इकरार की।
जिंदगी अा बैठ,
दो पल कुछ बातें करें,
ना तेरा कोई हमसफ़र है,
ना है कोई मेरा हमदर्द।
अा मिल बैठ एक दूजे का,
गम साझा करें,
जिंदगी अा बैठ,
दो पल कुछ बातें करें।
