बात करते हो
बात करते हो
किस्मत को आजमाने की बात करते हो
दिल इस तरह से जलाने की बात करते हो
हमको कहते थे कि तुम हमें भूल जाओगे
और आज खुद ही भूल जाने की बात करते हो।
मजबूरियां कैसी भी हो लड़ने की हिम्मत रखो
क्या हमपे भरोसा नही जो जाने की बात करते हो
हम मिलेंगे जरूर तुम हिम्मत तो रखो
तुम अभी से हार जाने की क्यों बात करते हो।
मेरी चाहत और मुझे तुम अच्छे से जानते हो
तब भी तुम हमसे रूठ जाने की बात करते हो
तुम्हारे बाद हम किसी के न हो पाएंगे
और तुम खुद किसी और के होने की बात करते हो।
कोई तो रास्ता हम निकाल लेंगे भरोसा तो रखो
हम एक दूजे के होंगे जरूर पर तुम डर जाने की बात करते हो
किस्मत कुछ नही होता दिल मे प्यार हो तो
तुम अभी से हार जाने की बात करते हो !

