बाकी हैं
बाकी हैं
अभी तो रात है, सवेरा होना बाकी है,
तेरे मेरे प्यार का, शुरुआत होना बाकी है,
रूठ जाना तेरा, मेरा मनाना बाकी है,
अभी तो तेरा मेरा बात होना बाकी है
रहनुमा इश्क का, रहनुमाई होना बाकी है,
लफ्ज़ों से लफ्ज़ों का प्यार होना बाकी है,
आंखों से आंखों का मेल होना बाकी है,
अभी तो तेरा मेरा बात होना बाकी है
दिल से दिल की गहराई अभी नापी हूं,
मेरा मुस्कुराहट, तेरे चेहरे पर आना बाकी है,
गलतियों का अभी माफी मांगना बाकी हैं,
अभी तो तेरा मेरा बात होना बाकी है
दूंगी सुकून तेरे दिल को, सवेरा होना बाकी है,
मैं करू तुझसे प्यार, तू दे मुझे प्यार,
गम तूने देखा बहुत, खुशी अभी बाकी है,
अभी तो तेरा मेरा बात होना बाकी है।

