STORYMIRROR

Goldi Mishra

Inspirational

4  

Goldi Mishra

Inspirational

बाधाएं ओझल हो जाएंगी

बाधाएं ओझल हो जाएंगी

2 mins
281



ये बाधाएं भी ओझल हो जाएंगी,

जिंदगी फिर से एक सुनहरा सवेरा ले आयेगी,।।

तू बाधाओ के जाल को तोड़,

जो टूट गई है हिम्मत तेरी तू उसका तिनका तिनका जोड़,

अपने आसू तू पोंछ,

आगे बढ़ने की राह तू खोज,।।

ये बाधाएं भी ओझल हो जाएंगी,

जिंदगी फिर से एक सुनहरा सवेरा ले आयेगी,।।

अपनी सूझ बूझ से इन बाधाओं का हल तू ढूंढ,

अपने जज़्बे पर रख भरोसा तू,

अपने कदमों की छाप तू छोड़ता चल,

खामोशी से बस अपना कर्म करता चल,।।

े बाधाएं भी ओझल हो जाएंगी,

जिंदगी फिर से एक सुनहरा सवेरा ले आयेगी,।।

माना अभी समय परीक्षा ले रहा है,

ये समय तुम्हे उम्र भर का सबक दे रहा है,

तू सीखता चल एक शिष्य की तरह,

बाधाएं जो भी हो तू लड़ योद्धा की तरह,।।

ये बाधाएं भी ओझल हो जाएंगी,

जिंदगी फिर से एक सुनहरा सवेरा ले आयेगी,।।

कमी तुझमें नहीं तेरी कोशिश में है,

आसमान छूने में नही असली जीत उड़ान भरने में है,

बाधाएं जिंदगी में आती रहेगी,

ये बाधाएं तुम्हे एक बेहतर किरदार बना देगी,।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational