STORYMIRROR

Vijay Kumar parashar "साखी"

Inspirational

4  

Vijay Kumar parashar "साखी"

Inspirational

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर

बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर

1 min
259

हिंद का संविधान बनाने का लिया भार

भीमराव अंबेडकर जी ने किया चमत्कार

पूरी दुनिया देखकर, ये दंग रह गई थी,

सबसे बड़े संविधान का किया आविष्कार

हर वर्ष 14 अप्रैल को मनाते जन्मदिन,

आपने किया था, दलित वर्ग का उद्धार

उस समय के थे सबसे योग्यता धारी,

आपको था कहीं विषयों का बड़ा ज्ञान

आपने हम हिंदुस्तानियों को सिखाया है,

कम खाओ पर बच्चों को जरूर पढ़ाओ,

बिना शिक्षा के न होगा कोई बड़ा बदलाव

शिक्षा से आदमी के जीवन में आता सुधार

जो अपने बच्चों को जैसे-कैसे पढ़ाते है,

वो अपने जीवन में कभी नहीं पछताते है,

उन्हें मिलता रहता सदैव उचित पुरस्कार

शिक्षा ही आज है, सबसे बड़ा हथियार

समाज के बड़े वंचित वर्ग को दिया उपहार

उन्होंने हमको सिखाया इंसानियत का सार

आपकी दी हुई शिक्षा को जीवन में देंगे उतार

देखते है, कैसे न मिलेगा सफलता का हार

आपको दिल से याद करता हिंद-परिवार



Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational