ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय
ॐ नमः शिवाय गंगा अभिषेक करवाती,
माथे पर अर्धचंद्र सोहे, गौरा संग आज बियाह है। ॐ नमः शिवाय..॥
जय -जय महाकाल बाबा, दुखियों के कष्ट निवारो,
विश्व में कर दो राम राज्य हो। ॐ नमः शिवाय..।।
बाबा तुम औघड़ दानी, कृपा तुम्हारी नहीं अनजानी।
भर दो झोली दुखियों की ,कर दो पूरन सबकी आस हो। ॐ नमः शिवाय ।।
जय जय केदारनाथ हो..।।
