अपने तो अपने होते हैं
अपने तो अपने होते हैं
अपने तो अपने होते हैं
सुख दुख में संग होते हैं
बेगाने भी साथ निभाते हैं
पर अपने तो अपने होते हैं
शिकायत तो अपनों से होती हे
शिकवा कब बेगानों से होता है
जहां प्यार होता है वहीं, तकरार होती है
गैरों से तो बस दुआ सलाम होती है
अपने तो अपने होते हैं
अपनों से मिलें तो आंखें नम हो जाती हैं
गैरों से मिलें तो होंठों पे हंसी आ जाती है
अपनों से मिले तो चैन आ जाता है
गैरों से मिलें तो दिल खुश हो जाता है
अपने तो अपने होते हैं
अपनों से दिल का रिश्ता होता है
गैरों से हमजोली हो जाते हैं
अपनों से मन द्रवित हो जाता है
गैरों से मन प्रसन्न हो जाता है
अपने तो अपने होते हैं
अपनों को देख दिल को सुकून मिलता है
तकलीफ तो तब होती है जब अपने ही
दिल तोड़ देते हैं
अपनों के लिए अपना समय दिया
तकलीफ तब होती है
जब वो कह देते हैं मेंटल स्पेस नहीं है
फिर भी अपने तो अपने होते हैं
गैरों से अदब से बात करना
अपनों को झिड़क देना अक्सर अपनों
की आदत होती है
अपनों का अपमान करना अपनों के
स्वाभिमान की रवायत होती है
फिर भी अपने तो अपने होते हैं
अपने जो अब भी परिवार का हिस्सा हैं
वो हमें परिवार से बाहर रखते हैं
कुत्ते तो अपने पास रखते हैं पर
अपनों को दूर कर देते हैं
फिर भी अपने तो अपने होते हैं
