STORYMIRROR

Aruna Gupta

Inspirational

4  

Aruna Gupta

Inspirational

अपने तो अपने होते हैं

अपने तो अपने होते हैं

1 min
381

अपने तो अपने होते हैं

सुख दुख में संग होते हैं

बेगाने  भी साथ निभाते हैं

पर अपने तो अपने होते हैं


शिकायत तो अपनों से होती हे

शिकवा कब बैगानो से होता है

जहां प्यार होता है वहीं, तकरार होती है

गैरों से तो बस  दुआ सलाम होती है

अपने तो अपने होते हैं


अपनों से मिलें तो आंखें नम हो जाती हैं

गैरों से मिलें तो होंठों पे हंसी आ जाती है

अपनों से मिले तो चैन आ जाता है

गैरों से मिलें तो दिल खुश हो जाता है

अपने तो अपने होते हैं


अपनों से दिल का रिश्ता होता है

गैरों से हम जोली हो जाते हैं

अपनों से मन दृवित हो जाता है

गैरों से मन प्रसन्न हो जाता है

अपने तो अपने होते हैं


अपनों को देख दिल को सुकून मिलता है

तकलीफ तो तब होती है जब अपने ही

दिल तोड देते हैं

अपनों के लिए अपना समय दिया

तकलीफ तब होती है

जब वो कह देते हैं मेंटल स्पेस नहीं है

फिर भी अपने तो अपने होते हैं


गैरों से अदब से बात करना

अ‌पनों को झिड़क देना अक्सर अपनों

की आदत होती है

अपनों का अपमान करना अपनों के

स्वाभिमान की रवायत होती है

फिर भी अपने तो अपने होते हैं


अपने जो अब भी परिवार का हिस्सा हैं

वो हमें परिवार से बाहर रखते हैं

कुत्ते तो अपने पास रखते हैं पर 

अपनों को दूर कर देते हैं

फिर भी अपने तो अपने होते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational