प्यार में बहुत ताकत होती है सा
प्यार में बहुत ताकत होती है सा
प्यार में बहुत ताकत है
एहसास करना है तो किसी को गले लगा कर देखो
सामने वाले का नज़रिया बदल जाएगा
प्यार की ताकत देखनी है तो प्यार से दो बोल बोल कर देखो
सामने वाला जान भी हाजिर है कह उठेगा
प्यार से गठ जोड़ होते देखे तो बिन प्यार टूटते भी देखे
प्यार से मनते भी देखे तो प्यार कि बिन रूठते भी देखे
प्यार से अपने बेगाने बनते देखे तो
प्यार से बेगाने भी अपने बनते देखे
प्यार से नफ़रतों कि बर्फ को पिघलाते देखा
प्यार के आगे अच्छों अच्छों को हारते देखा
प्यार में मैंने झुकते हुए देखा तो
प्यार में टूटते हुए भी देखा
प्यार में जान देते देखा तो
प्यार में जान लेते भी देखा
मैंने तो ये जाना कि हर रिश्ते कि बुनियाद ही प्यार है
जहां जहां रिश्ते टूटे वहां प्यार का ही अभाव है
प्यार से मनों को हारते देखा तो
प्यार से मनों को जीतते भी देखा
प्यार से गहरा कुछ भी नहीं
प्यार न जात देखे ना पात देखे
ना ऊंच नीच का भेद
प्यार करे वो जाने इस की क़ीमत क्या है
प्यार से गहरा कुछ भी नहीं
तभी तो कहती हूं प्यार अनमोल है
एक बार करके तो देखो
