STORYMIRROR

VEENU AHUJA

Inspirational

3  

VEENU AHUJA

Inspirational

अपने को मरने मत देना

अपने को मरने मत देना

1 min
252

बड़ी बड़ी बाते, तुम मत कहना,

सोच दूसरों की अपने पर मत लेना

कि , छोटी छोटी बाते जीवन की , 

छोटे - छोटे निर्णय जीवन के

तुम बस खुद लेना ये हक़ यूं ही नहीं किसी को दे देना

क्या तुमको पहनना? कहां जाना ? क्या करना ?

के उत्तर खुद ही तलाशना ।

पर्स में रखे पैसो का हिसाब खुद

ही रखना अपनी जरूरतों को स्पष्ट बताना कि

सांस का लेना ही केवल जिन्दा होने का प्रमाण नहीं

लीक जिसपर है तुमको चलना ' उसको खोजना सोचना ' बढ़ना

नई न सही

अपनी पुरानी पहचान को बरकरार रखना

अपने को स्त्री के रुप में महफूज़ रखना

सबूत है कि तुम अभी जिन्दा हो

अपने को जिन्दा रखना सबसे बड़ी चुनौती है यहां । 

अपने को मरने मत देना ।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational