अपने जैसा नहीं बनाउंगी
अपने जैसा नहीं बनाउंगी
हाँ -हाँ और बिगाड़ो ,
बना दो इसे भी अपने जैसा
सही कहा आपने,
इसे नहीं बनाऊंगी अपने जैसा
सहना, चुप रहना नहीं सिखाऊंगी
नहीं सिखाऊंगी परिवार के लिए जीना
बंद कमरे में रोना नहीं सिखाऊंगी
बड़े हैं तुमसे, चुप रहो ! नहीं !
गलत का सम्मान करना
नहीं सिखाऊंगी
खाना हज़म करते हो ना
ताने भी हज़म कर लो नहीं
नहीं ! ज़हर पीना नहीं सिखाऊंगी
चरित्र पर सवाल करने वालों को
माफ़ करना नहीं सिखाऊंगी
ना करें तुम्हारा सम्मान
उसका सम्मान करना
नहीं सिखाऊंगी
दर्द सहना नहीं सिखाऊंगी
नहीं ! दर्द लिखना भी
नहीं सिखाऊंगी
हँसना, खिलखिलाना सिखाऊंगी
मदमस्त चलना सिखाऊंगी
उछलना कूदना सिखाऊंगी
सपने देखना सिखाऊंगी
सपने जीना सिखाऊंगी
बेपरवाही सिखाऊंगी
थप्पड़ मारना सिखाऊंगी
हाँ सही कहा आपने
मेरी बेटी को मैं अपने
जैसा नहीं बनाऊंगी।