STORYMIRROR

dr vandna Sharma

Inspirational

5.0  

dr vandna Sharma

Inspirational

अनुसरण

अनुसरण

1 min
371


वह व्यवहार जो करती है

अनुसरण नयी पीढ़ी 

पुरानी पीढ़ी को देखकर 

कहलाता है परम्परा 


पर क्या उचित है 

किसी विचार या नियम का 

किसी अन्य पर थोपना 

समय के अनुसार 

बदलती है परिस्थितयां 

बदलता है परिवेश 

तो कैसे रह सकता है

नियम एक 


ज़िंदगी गणित नहीं है 

ज़िंदगी जीने के लिए है 

किसी की ख़ुशी के लिए

झुकना पड़ता है 

कभी बदलना पड़ता है खुद को 

कभी कभी परम्परा को भी 


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational