अनुसरण
अनुसरण


वह व्यवहार जो करती है
अनुसरण नयी पीढ़ी
पुरानी पीढ़ी को देखकर
कहलाता है परम्परा
पर क्या उचित है
किसी विचार या नियम का
किसी अन्य पर थोपना
समय के अनुसार
बदलती है परिस्थितयां
बदलता है परिवेश
तो कैसे रह सकता है
नियम एक
ज़िंदगी गणित नहीं है
ज़िंदगी जीने के लिए है
किसी की ख़ुशी के लिए
झुकना पड़ता है
कभी बदलना पड़ता है खुद को
कभी कभी परम्परा को भी