STORYMIRROR

Archana Goyal

Children

3  

Archana Goyal

Children

अनुभव

अनुभव

1 min
14.8K


चेहरे पर लुड़कती उमर हमे बुढ़ापे का एहसास दिलाती है
उस पर पड़ी एक एक झुर्री
एक एक अनुभव बताती है
किसी भी समस्या का समाधान करने में
सक्षम उनकी ये झुर्रियां
मुझे उनकी ओर धकेलती हैं
पर आजकल की नयी पीढ़ी
उनकी ढलती उम्र को सठियाना कहती है
उनके द्ववारा किए गए कार्यों को हरकत बेवकूफाना कहती है।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Children