अनुभूति
अनुभूति


मैंने अपने जन्मदिन पर,
स्वयं को ही बधाईयां दी।
आज की तारीख प्रिय है,
धन्यवाद प्रभु को जिसने,
श्रेष्ठ परिवार में जन्म दिया।
अनुभूति है हर पल की, क्की
गर्माहट मां के गोद की,
ममत्व पूर्ण चुुुुम्बन की,
स्नेहिल प्यारी मुस्कान
धड़कन की अनुभूति है।
पिता के हथेेली की गरमी,
आंखों में चमकती खुशियां,
होंठों पर स्नेहिल मुस्कान,
पूर्ण सुरक्षा की अनुभूति,
मेरे हृृदय पर अंकित है।
भोर की किरण सी शैनः शैनः,
मां के गोद में आंखें खोली,
उज्जवल संंस्कार ले बेेटी
बढ़ चली अपनेकर्त्तव्य पर,
हृदय पर अनुभूति रची बसी।