अंतिम लड़ाई
अंतिम लड़ाई
कोरोना अधमरा पड़ा है
लड़नी है अंतिम लड़ाई
कोरोना के योद्धाओं की
हर जगह हो रही बड़ाई,
कोरोना ने बहुत दर्द दिए
गम देखकर यह जाएगा
इतनी मार पड़ेगी इसको
लौट कर कभी न आएगा,
कोरोना से युद्ध करने को
कितने वीर खड़े हैं तैयार
पग पग पर पहरा देते हैं
नहीं मानते कभी भी हार,
कोरोना से लड़कर जीता
वह महानायक कहाएगा
देखना जरूर भारत जरूर
विश्वभर में नाम कमाएगा।
