अंतिम कॉल या भगवान का बुलावा
अंतिम कॉल या भगवान का बुलावा
यह जिंदगी है इसको हंसी खुशी से जी ले यारा।
ना जाने कब ईश्वर का अंतिम कॉल आ जाए यारा
जिंदगी हमने बहुत अच्छे से जीहै।
अब तो जो भी समय बचा है वह बोनस है।
थोड़ा अपनी मन की कर ले।
थोड़ा भगवान को भज लें। थोड़े लोगों की मदद कर ले।
मन में जो इच्छा हो वह काम कर ले।
ताकि इच्छा ना तेरी कोई अपूर्ण रहे।
ईहलोक के साथ परलोक लोग भी सुधर जाऐ जाए।
जिंदगी है 4 दिन की अच्छी तरह से तू जी ले यारा।
कुछ ऐसे काम कर जा कि लोग तुझे जाने के बाद तू लोगों के दिलों में बसे यारा।
लोग तुझे नेक बंदे की जैसे याद करें,उनकी तू अच्छी यादों में बस जा यारा।
बस अपने काम अच्छे करेजा अंतिम कॉल भगवान का जब आना होगा तब आएगा।
तब तक अपने काम तो बोलेंगे।
कहती है विमला 1 दिन है सभी को जाना तो अंतिम कॉल से क्यों घबराना
इसीलिए जब तक तू जिए जिंदादिली से जीले यारा।