STORYMIRROR

Vimla Jain

Tragedy Action Classics

4.7  

Vimla Jain

Tragedy Action Classics

अंतिम कॉल या भगवान का बुलावा

अंतिम कॉल या भगवान का बुलावा

1 min
430


यह जिंदगी है इसको हंसी खुशी से जी ले यारा।

ना जाने कब ईश्वर का अंतिम कॉल आ जाए यारा‌

जिंदगी हमने बहुत अच्छे से जीहै।

अब तो जो भी समय बचा है वह बोनस है।


थोड़ा अपनी मन की कर ले।

थोड़ा भगवान को भज लें। थोड़े लोगों की मदद कर ले।

मन में जो इच्छा हो वह काम कर ले।

ताकि इच्छा ना तेरी कोई अपूर्ण रहे।


ईहलोक के साथ परलोक लोग भी सुधर जाऐ जाए।

जिंदगी है 4 दिन की अच्छी तरह से तू जी ले यारा।

कुछ ऐसे काम कर जा कि लोग तुझे जाने के बाद तू लोगों के दिलों में बसे यारा।

लोग तुझे नेक बंदे की जैसे याद करें,उनकी तू अच्छी यादों में बस जा यारा।


बस अपने काम अच्छे करेजा अंतिम कॉल भगवान का जब आना होगा तब आएगा।

तब तक अपने काम तो बोलेंगे।

कहती है विमला 1 दिन है सभी को जाना तो अंतिम कॉल से क्यों घबराना

इसीलिए जब तक तू जिए जिंदादिली से जीले यारा।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Tragedy