अनोखे रिश्ते
अनोखे रिश्ते
होते हैं बहुत ही अद्भुत व अनोखे ये रिश्ते
पारिवारिक दायरे में न बंधे होते ये रिश्ते
मगर हर रिश्तों से भी खास होते हैं ये रिश्ते
अचानक ही जीवन के सफर में बन जाते हैं ये रिश्ते
फिर एक अटूट बंधन में बांध लेते हैं ये रिश्ते
अहमियत अपनी खास बना लेते हैं ये रिश्ते
रूह से रूह तक का नाता जोड़ लेते हैं ये रिश्ते
जरूरत में फौरन मदद करने को तैयार ये रिश्ते
सुख दुख में भावनात्मक सहयोग देती ये रिश्ते
उदास चेहरे को मुस्कुराहट बदल देते ये रिश्ते
वक्त व हालात की नजाकत समझते हैं ये रिश्ते
जुड़ गए तभी से ताउम्र साथ निभाते हैं ये रिश्ते
दगा दे जाते हैं इस जहां में खून के रिश्ते भी कभी,
दगा न देते कभी भी इस जहां में बड़े खूब होते ये रिश्ते
नाम देना कठिन है इन रिश्तों को, हैं अनोखे ये रिश्ते
मेरे जीवन के एक खास मोड़ पर जुड़े ये रिश्ते
बहुत प्यारे लगते हैं, देते हर पल की खुशी ये रिश्ते।।
