STORYMIRROR

Dr.Sanjay Yadav

Inspirational

5.0  

Dr.Sanjay Yadav

Inspirational

अनमोल प्यार

अनमोल प्यार

1 min
13.9K


बिकने और ख़रीदने के इस दौर में भी 

देखो मैं ख़ुद को बचा लाया हुँ 

महँगे तोहफ़ों और झूठे वादों से इतर 

अबके तेरे लिए दिल का नज़राना लाया हुँ 

जो हुँ नहीं मैं वो ही दिखालाना मुझे आता नहीं है

बगुला भगत सी बातें बनाना मुझे भाता नहीं है 

छल और आडंबर के इस दौर में भी देखो 

हक़ीक़त का फसाना लाया हुँ 

अबके तेरे लिए दिल का नज़राना लाया हुँ 

बातें रुहानी इश्क़ की और ख़्वाहिशें जिस्मों की 

ये दूराव हमसे हो नहीं पाता है 

आज तुमसे कल उससे यूँ बदल देना मोहब्बत भी कपड़ों की तरह 

ये बदलाव हमें आता नहीं है 

झूठे प्रेम के इस दौर में भी देखो मैं 

राधा और श्याम के पवित्र प्रेम वाला ज़माना लाया हुँ 

अबके तेरे लिए दिल का नज़राना लाया हुँ


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational