STORYMIRROR

DR. RICHA SHARMA

Abstract

4  

DR. RICHA SHARMA

Abstract

अनजान सफर

अनजान सफर

1 min
373

अनजान सफर पर जब हम निकलते हैं तो अनेक विचार पनपते हैं

कुछ कर दिखाने का जज़्बा लिए केवल निरंतर आगे बढ़ते हैं।


सही-गलत के चक्कर में उलझकर जो जन सोचते रह जाते हैं

फिर वो साधारण की गिनती में ही गिने जाते हैं।

आत्मविश्वास की कमी से ही घिरे रह जाते हैं

सच कहूं तो जिंदगी में बुरी तरह पिछड़ जाते हैं।


हर इंसान को जीवन में अकेले ही आगे बढ़ना होता है

सीखने-सिखाने की प्रक्रिया में अक्सर अभ्यास करना होता है।

संघर्ष के इस दौर में केवल निरंतर चलना होता है

हिम्मत-हौंसले की तराजू में खुद को तौलना होता है।


अनजान सफर का आनंद लेना सब के बस की बात नहीं

जिन्होंने इन राहों को चुना सच में ये इतनी आसान नहीं।

कर्मशील व अथक मनुष्य ही किस्मत अपनी चमकाते हैं

अनजान सफर पर चलते हुए अपना नाम रौशन कर जाते हैं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Abstract