अनजान सफ़र
अनजान सफ़र
जिंदगी के इस अनजान सफ़र पर निकले हम,
न रास्ते है पता, न मंजिल की है खबर,
फिर भी जिंदगी के इस अनजान सफ़र पर निकले हम,
चलते फिरते, गिरते संभलते,
चलते गए एक जिंदगी के सफर में चलते गए।।
मिले इस सफर में बहुत अजनबी,
कुछ अपने हो गए,
कुछ अजनबी बन कर ही रह गए,
जिंदगी के इस अनजान सफ़र में,
हम अकेले चलते गए,
इस राह में मिले बहुत गम,
लेकिन हम सबसे लड़ते ,
खुशी के खोज में चलते रहे,
जिंदगी के इस अनजान सफ़र में,
हम अकेले आगे बढ़ते रहे।।