STORYMIRROR

kahnu charan sahu

Romance

4  

kahnu charan sahu

Romance

अनजान प्यार

अनजान प्यार

1 min
402

स्कूल के बाद कालेज जाने लगे

अपने साथ ज्यादा उम्मीद लेके

पढ़ाई के साथ साथ प्यार भी हुआ 

एक अनजान लड़की को दिखके।


अनजान से उसके साथ

पहचान हुई मेरा

उसकी हँसी, मीठी मीठी बात

दिल को छू ने लगा।


भोलीभाली निर्मल हृदय से उनकी

मोहित हुई मन मेरा

अभी ऐसे मेहेसुस होने लगा है

उसके बिना मैं अधूरा।


वो समझ नई पाता मुझे

कितना प्यार करता हूँ उसको

फिज़िक्स और मेथ कॉपी मैं भी

प्यार की प्रकाश किया था उनको।


नाम है "अर्चना" करता हूँ रचना

पबित्र प्यार की कबीता

जितने भी लिखा हूं शायरी वो है रानी 

सायद उसको नई पता।


सच ! आज वो मेरे पास नई है

फिर भी बहत चाहता हूं

वो अभी और किसी की रानी है

हर पल उसके लिए ईश्वर को दुआ मांगता हूं।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Romance