STORYMIRROR

kahnu charan sahu

Others

3  

kahnu charan sahu

Others

दिल की बात

दिल की बात

1 min
223


ना जाने क्यों

कभी कभी अजीब सा 

अनुभव होता है,

हर इनसान 

दिल का हाल

बदल देता है।


ये तो दुनिया है

जहां हमेशा

समय और हृदय

बदलता है।


कभी कोई समझ नहीं पाता

पागल दिल की बात

छोड़ देता है हाथ

कुछ करने के लिए प्राप्त।


जब एहसास होता है

दिल पिघल जाता है

सम्भलना सीखता है

अपने कदम पर खड़ा होता है।।


Rate this content
Log in