दिल की बात
दिल की बात
1 min
223
ना जाने क्यों
कभी कभी अजीब सा
अनुभव होता है,
हर इनसान
दिल का हाल
बदल देता है।
ये तो दुनिया है
जहां हमेशा
समय और हृदय
बदलता है।
कभी कोई समझ नहीं पाता
पागल दिल की बात
छोड़ देता है हाथ
कुछ करने के लिए प्राप्त।
जब एहसास होता है
दिल पिघल जाता है
सम्भलना सीखता है
अपने कदम पर खड़ा होता है।।
