STORYMIRROR

kahnu charan sahu

Others

3  

kahnu charan sahu

Others

आज की दोस्ती

आज की दोस्ती

1 min
183

इस दुनिया में

बहुत सारे लोग ऐसे होते है

सालों की दोस्ती भूल जाते हैं

जब पैसा वाले मिल जाते हैं!


उनके साथ खाना, पीना, रोना, धोना

घूमना, घुमाना

सब कुछ करते हैं

मगर एक सच्चे दोस्त को भुला देते हैं !


दोस्त की बर्थ डे पर 

ना मेसेज ना स्टेटस भेजते हैं

गर्ल फ्रेंड और पैसेवाले दोस्त की

पोस्टर लगाते हैं !


एक सच्चे दिल को

ठुकरा कर मजा लेते हैं 

सच्चा दोस्त को लोक भुला देते हैं !!


Rate this content
Log in