अमर वीर जवान
अमर वीर जवान
चीन की कारस्तानी, धोखाधड़ी बेईमानी,
भारी बहुत पड़ी बलिदान की यह घड़ी ।
कुर्बानी नहीं गंवाएंगे, बीस नहीं चालीस मारेंगे ।
चीनी सामान बहिष्कार करो, वीरों को याद करो ।
भारत माता की रक्षा में, जान गवाई वीरों ने ।
हर देशवासी की आंखों में,
भीगी पलकें बूंदे टप टप आईं ।
हर एक मां के वीर सपूत,
थे वो पिता के हमदर्द दोस्त ।
सुहागिन सजनी के हमसफर ,
बच्चों के पिता हुए अमर ।
ड्रैगन की टेढ़ी चाल ,आया है उसका भी काल ।
नमन करूं मैं शहीदों को,
तारे बन जो चमकाए आकाश को ।।
