STORYMIRROR

Anubhi Maheshwari

Inspirational

3  

Anubhi Maheshwari

Inspirational

मेरे पिता मेरी प्रेरणा

मेरे पिता मेरी प्रेरणा

1 min
275

मेरे पीहर का नाम पिता,

मम्मी की बिंदिया है पिता।

दादा दादी का अभिमान पिता,

हम बच्चों की जान पिता।

मेरी प्रेरणा ताकत पिता,

घर आंगन की शान पिता।


हर सपने को पंख लगाए,

कोई भी ना रहा अधूरा।

मां ने जन्म दिया हमको,

पर पहचान दी है आपने।

कंधों पर बैठा कर मुझको,

दुनिया की सैर कराई है।


उंगली पकड़ के चलना सीखा,

आत्मसम्मान से रहना सिखाया।

रिश्तों को कैसे हैं निभाते,

सीखा है यह मैंने आपसे।

प्रफुल्लित चेहरा प्यारी मुस्कान,

हृदय से हैं नौजवान।

आपका आशीष रहे शीश पर,

यही दुआ करती हूं बस।।


Rate this content
Log in

Similar hindi poem from Inspirational